Delhi Assembly Elections: "दिल्ली के लोगों ने राष्ट्रीय राजधानी को ''आप-दा मुक्त'' कर दिया": बाबूलाल मरांडी

Sunday, Feb 09, 2025-10:54 AM (IST)

Delhi Assembly Elections: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की झारखंड इकाई के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने दिल्ली में बीजेपी की जीत पर खुशी जताई है। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने राष्ट्रीय राजधानी को ‘‘आप-दा मुक्त'' (आम आदमी पार्टी से मुक्त) कर दिया है क्योंकि उन्होंने विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी के ‘‘दुष्प्रचार'' को खारिज कर दिया है।

"दिल्ली की जनता ने अरविंद केजरीवाल के दुष्प्रचार को पूरी तरह से नकार दिया"

मरांडी ने मीडियाकर्मियों से कहा, ‘‘दिल्ली के लोग लंबे समय से झूठे वादों के जरिये ठगे जाने से तंग आ चुके थे। विकास नहीं हो रहा था और भ्रष्टाचार बढ़ रहा था। इसलिए, लोगों ने आज दिल्ली को ‘आप-दा मुक्त' बना दिया।'' मरांडी ने ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘दिल्ली की जनता ने अरविंद केजरीवाल के दुष्प्रचार को पूरी तरह से नकार दिया और भारतीय जनता पार्टी को अपना समर्थन दिया, इसके लिए मैं जनता का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।'' उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे प्रधानमंत्री मोदी के मजबूत नेतृत्व और पार्टी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत का नतीजा है।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल में ‘आप' पर तीखा हमला करते हुए इसे ‘‘आपदा'' बताया था, जिसने पिछले 10 वर्षों से दिल्ली को अपनी गिरफ्त में ले रखा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static