अपराधियों ने उपायुक्त की फेक ID बनाकर लोगों से मांगे पैसे, DC ने लोगों को साइबर क्राइम से कराया अवगत

5/6/2021 5:49:41 PM

 

रांचीः झारखंड की राजधानी रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने बुधवार को कहा कि आजकल साइबर क्राइम ज्यादा बढ़ गए हैं ऐसे क्राइम विश्व के किसी भी कोने से अंजाम दिया जा सकता है।

रंजन ने बताया कि कल जो मेरी फेक आईडी बनाई गई थी इस पर हमने पुलिस प्रशासन को इस पर अवगत भी कराया है। मैं सभी से अपील करना चाहूंगा कि सभी सजग रहें बिल्कुल अलर्ट रहें अपने फेसबुक आईडी को लगातार चेक करते रहें, निरंतर समय पर अपना पासवर्ड चेक करते रहे और यह भी देखते रहे कि आप के नाम पर कोई फेक आईडी तो नहीं बनाई गई है।

उपायुक्त ने आगे कहा कि यदि आप से कोई पैसे की मांग करता है तो पहले वेरीफाई कर ले की वह आपके जानने वाला हैं या नहीं तभी कोई ट्रांजैक्शन करे। पहले रामगढ़ के डीसी का फेक आईडी बनाया गया था और मंगलवार को हमारा भी फेक आईडी बनाया गया है। मैं सभी से अपील करूंगा ऐसे किसी आईडी से रिक्वेस्ट आता है तो उसे नजरअंदाज करें और तुरंत निकटवर्ती थाने को सूचना दें आज हमने अपने फेक आईडी को ब्लॉक करवा दिया है। आपको बता दें कि मंगलवार को साइबर अपराधियों द्वारा फेसबुक पर उपायुक्त की फेक आईडी बनाकर कई लोगों को मैसेज कर पैसे की मांग की गई थी।

Content Writer

Diksha kanojia