आईईडी विस्फोट में CRPF के उपनिरीक्षक घायल, एयरलिफ्ट कर लाया गया रांची
Wednesday, Mar 19, 2025-12:34 PM (IST)

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के एक जंगल में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान बीते मंगलवार को आईईडी विस्फोट में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक उपनिरीक्षक (एसआई) घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) आशुतोष शेखर ने बताया कि घायल एसआई सुबोध कुमार को बेहतर इलाज के लिए रांची ले जाया गया है और उनकी हालत स्थिर बताई गई है। एसपी ने बताया कि यह घटना जराइकेला के राधा पोडा गांव के पास उस समय हुई, जब सीआरपीएफ कर्मी का पैर उस आईईडी पर पड़ गया, जिसे संदिग्ध रूप से माओवादियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए लगाया था।
इससे पहले, अभियान के दौरान नक्सलियों ने सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में जवानों ने भी गोलीबारी की। एसपी ने बताया कि क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान जारी है।