प्रथम चरण के चुनाव की मतगणना का कार्य जारी, हुई थी 68 प्रतिशत वोटिंग

5/17/2022 2:17:11 PM

 

रांचीः त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण मतदान का मतगणना का कार्य गिरिडीह में चुस्त दुरुस्त व्यवस्था के साथ शुरू हो गया है। इस संदर्भ में जगह-जगह सुरक्षित व्यवस्था की गई है ताकि शांतिपूर्ण एवं सही तरीके से मतगणना का कार्य सुचारू रूप से संपन्न हो सके।

इस संबंध में उपायुक्त गिरिडीह ने बताया कि प्रथम चरण के मतदान का मतगणना गिरिडीह के बाजार समिति ने किया जा रहा है तथा शांतिपूर्ण व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन एवं जगह-जगह मजिस्ट्रेट तैनात हैं ताकि किसी भी प्रकार से मतगणना में व्यवधान उत्पन्न ना हो सके।

वहीं उन्होंने बताया कि द्वितीय चरण के चुनाव हेतु संबंधित अधिकारियों एवं चुनाव से संबंधित कर्मियों को संबंधित स्थानों में भेज दिया गया है ताकि द्वितीय चरण का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके। बताते चलें कि द्वितीय चरण में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव गांव तीसरी एवं देवरी में 19 मई को होना है जिसकी पूरी तैयारी और समीक्षा उपायुक्त जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा कर ली गई है।

Content Writer

Diksha kanojia