रिम्स के GNM स्कूल ऑफ नर्सिंग की छात्रा पाई गई कोरोना पॉजिटिव, होस्टल में मचा हड़कंप

7/11/2020 6:23:38 PM

रांचीः राज्य का सबसे बड़े अस्पताल रिम्स जीएनएम स्कूल ऑफ नर्सिंग की एक छात्रा कोरोना पॉजिटिव पाई गई है जिसके बाद नर्सिंग होस्टल में हड़कंप मच गया है। आनन फानन में नर्सिंग की छात्राएं होस्टल को खाली करने में लग गई हैं।

दरअसल, कोरोना के कारण लॉकडाउन होने के समय से ही छात्राएं छुट्टी की मांग कर रही थीं, लेकिन इन्हें जबरदस्ती होस्टल में ही रखा गया। वहीं पॉजिटिव छात्रा कुछ दिन पहले एक शादी समारोह में बिहार के गया जिले गई थी और पिछले दिनों ही वह वापस होस्टल आई। इसके बाद कॉलेज की प्रिंसिपल और वार्डन ने बिना कोई जांच किए उस छात्रा को होस्टल में एंट्री दे दी। वापस आने के 6 दिनों तक वह सभी छात्राओं के साथ होस्टल में ही रही। छात्रा का सबके साथ उठना-बैठना, खाना-पीना सब एक साथ ही था।

वहीं अब इस संबंध में रिम्स के अधीक्षक का कहना है कि नर्सिंग छात्राओं को समझाया जा रहा है की वो हड़बड़ी में होस्टल छोड़कर ना जाएं, पर छात्राएं अपने अधीक्षक की बात ना मानते हुए होस्टल खाली कर रही हैं। वही होस्टल छोड़ कर जा रही छात्राएं कैमरा देखते ही कैमरे की नजर से बचने की कोशिश करती हुई होस्टल खाली कर रही हैं।

Edited By

Diksha kanojia