झारखंड में कोरोना का ब्लास्ट, पिछले 24 घंटों में सामने आए 262 नए मामले

7/15/2020 10:32:06 AM

रांचीः झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से 3 और लोगों की मौत हो गई। वहीं अब इस तरह राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 36 हो गई है। राज्य में संक्रमण के 262 नए मामले सामने आए हैं जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4225 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में धनबाद, रांची और जमशेदपुर में एक-एक मरीज की और मौत हो गयी। इस तरह राज्य में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 36 हो गई है। राज्य में 4225 संक्रमितों में से 2245 प्रवासी मजदूर हैं जो देश के विभिन्न भागों से राज्य में वापस अपने घरों को लौटे हैं। राज्य के 4225 संक्रमितों में से 2428 लोग ठीक हो चुके हैं।

वहीं इसके अलावा 1761 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है। पिछले चौबीस घंटे में प्रयोगशालाओं में कुल 5180 नमूनों की जांच हुई जिनमें 262 में संक्रमण की पुष्टि हुई ।

Edited By

Diksha kanojia