झारखंड में कोरोना का ब्लास्ट, एक दिन में मिले 164 नए मामले

7/8/2020 10:48:05 AM

रांचीः झारखंड के अलग-अलग जिले में मंगलवार को नोवल कोरोना वायरस के 164 नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर तीन हजार के पार हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग की मंगलवार रात्रि जारी रिपोर्ट के अनुसार झारखंड में पिछले 24 घंटे में दो लोगों की धनबाद में कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई , जिसे मिलाकर राज्य में संक्रमण से मृतकों की कुल संख्या 22 हो गई है। इनके अलावा राज्य में संक्रमण के पिछले 24 घंटों में 164 नये मामले दर्ज किए गए, जिन्हें मिलाकर अब राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 3,018 हो गई है।

अब तक राज्य में 3,018 संक्रमितों में से 2,142 प्रवासी मजदूर हैं, जो देश के विभिन्न भागों से राज्य में अपने घरों को लौटे हैं। राज्य के 2,104 लोगों अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इसके अलावा 892 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है, जबकि 22 अन्य की मौत हो चुकी है।

Edited By

Diksha kanojia