झारखंड में कोरोना का विस्फोट, 570 नए मामले सामने आने से आंकड़ा बढ़कर हुआ 14070

8/5/2020 3:04:10 PM

रांचीः झारखंड में मंगलवार को कोरोना के 570 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 14070 हो गई। वहीं पिछले चौबीस घंटे में कोरोना संक्रमण से 4 और मरीजों की मौत हो गई जिससे राज्य में मृतको कि संख्या बढ़कर 129 हो गई है।

प्रदेश सरकार के अनुसार, राजधानी रांची के राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) समेत विभिन्न जिले में मौजूद सरकारी एवं निजी जांच केन्द्रों में 5953 स्वाब सैंपल की जांच में 570 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। रिपोर्ट में बताया गया कि बोकारो में 8, चतरा में 1, धनबाद में 53, दुमका में 22, पूर्वी सिंहभूम में 53, गढ़वा में 14, गिरिडीह में 3, गोड्डा में 44, गुमला में एक, हजारीबाग में 10, खूंटी में 28, कोडरमा में 17, लातेहार में 20, लोहरदगा में 4, पाकुड़ में 25, रांची में 68, सरायकेला में 12, सिमडेगा में 7 और पश्चिम सिंहभूम में 9 संक्रमित मिले हैं। इस तरह राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14070 हो गई है।

बता दें कि राज्य में कोविड-19 के अभी 8742 एक्टिव मामले हैं। अबतक 5199 संक्रमित पूरी तरह रिकवर हो चुके हैं जबकि वैश्विक महामारी से 129 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। एक तरफ जहां मंगलवार को 399 लोग वैश्विक महामारी की चपेट में आ गए हैं वहीं, 383 लोगों ने अपने आत्मबल से कोरोना के खिलाफ लड़ाई जीत ली। महामारी के खिलाफ एक व्यक्ति ने आज अपनी जान भी गंवा दी। झारखंड में संक्रमितों की रिकवरी रेट करीब 37 फीसदी है।

Edited By

Diksha kanojia