VIDEO: 1932 के खतियान आधारित नीति पर विवाद, बोले मरांडी-‘BJP ऐसी नीति बनाएगी जिसमें सभी लोगों का कल्याण होगा’

3/10/2023 5:55:38 PM

दुमका: झारखंड के राज्यपाल ने 1932 के खतियान आधारित स्थानीयता बिल को लौटा दिया है। इस बिल में सिर्फ उन लोगों को ही झारखंडी माना गया है, जिनके पास जमीन का खतियान हो। एसपीटी और सीएनटी एक्ट के लागू होने की वजह से लंबे समय से झारखंड में रहने वाले लोगों को भी स्थानीय का दर्जा नहीं मिलेगा।

Content Editor

Khushi