योग शिक्षिका रफिया की शिकायत पर कांग्रेस MLA के खिलाफ कल होगी सुनवाई

9/8/2020 11:14:20 AM

रांचीः झारखंड में जामताड़ा से कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी के खिलाफ रांची की योग शिक्षिका रफिया द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे को आवश्यक मामला मानकर तेजी से सुनवाई होगी।

जानकारी के अनुसार, रांची की एक विशेष अदालत में सोमवार को मामले की सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान शिकायतकर्ता के अधिवक्ता ने अनुरोध किया कि इसे आवश्यक मामला मानकर तेजी से सुनवाई की जाए जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया। इसके अलावा अधिवक्ता ने मामले में और दस्तावेज दाखिल करने के लिए समय की मांग की। विशेष न्यायाधीश दिनेश कुमार की अदालत ने इसके लिए दो दिनों का समय दिया। मामले की अगली सुनवाई की तारीख नौ सितंबर निर्धारित की गई है। उस दिन शिकायतकर्ता रफिया नाज का बयान शपथ-पत्र के माध्यम से दर्ज किए जाने की संभावना है।

बता दें कि रांची में डोरंडा निवासी योग शिक्षिका रफिया नाज ने विधायक इरफान अंसारी के खिलाफ मानहानि के साथ स्त्री लज्जा भंग करने, धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने, उसके खिलाफ हिंसा को भड़काने सहित कई आरोप लगाते हुए रांची की निचली अदालत में 19 अगस्त को मुकदमा दर्ज कराया था।

Diksha kanojia