झारखंड में कोरोना से हालत चिंताजनक, मेडिकल इमरजेंसी घोषित करें मुख्यमंत्री: दीपक प्रकाश

4/13/2021 5:58:53 PM

 

रांचीः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को चिट्ठी लिखकर कोरोना के बढ़ते प्रकोप से बचाव करने के लिए उचित कदम उठाने की मांग की है।

प्रकाश ने मंगलवार को मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि राज्य में कोरोना महामारी तेजी से फैल रहा है और देश भर में झारखंड पांचवें स्थान पर है, जहां संक्रमण दर सबसे अधिक है। वर्तमान समय में यह विकराल रूप ले रहा है। इस समय हम सभी को मिलकर झारखंड की जनता को इस महामारी से बचाना है। अत: राज्य की जनता राज्य सरकार से अपेक्षा करती है कि संकट के इस घड़ी में सरकार संवेदनशील होकर कोरोना महामारी से लड़ने के लिए उचित कदम उठाये।

प्रकाश ने कहा है कि राज्य सरकार को ऐसे समय में कोरोना से लड़ने के लिए अविलंब मरीजों के लिए बेड की व्यवस्था, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर की व्यवस्था तथा पारामेडिकल कर्मी और डॉक्टरों की समुचित व्यवस्था करनी चाहिए।

Content Writer

Diksha kanojia