मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा- सभी वर्ग-समुदाय के लोगों को ऋण उपलब्ध कराएं बैंक

2/24/2022 11:43:03 AM

 

रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को कहा कि बैंक राज्य में सभी वर्ग-सभी समुदायों के लोगों को ऋण एवं अधिक से अधिक किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने पर ध्यान केंद्रीत करें।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज झारखंड मंत्रालय में राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा आयोजित एक संगोष्ठी में कहा, “मुझे आम जनता विशेषकर महिलाओं ने बैंकों द्वारा ऋण मुहैया नहीं कराए जाने की शिकायतें की हैं। आमजनों द्वारा बैंकों के प्रति शिकायतों से ऐसा प्रतीत होता है कि जरूरतमंदों के साथ बैंकों का रवैया उदासीन रहता है।”

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ऋण उपलब्ध कराने के प्रति उदासीन रवैया ठीक नहीं है, कार्यप्रणाली में सुधार की आवश्यकता है।” उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के काल में जब रोजगार सृजन की सभी व्यवस्थाएं लगभग बंद थी, तब कृषि ही एक ऐसा क्षेत्र था जिससे अर्थव्यवस्था को बचाया जा सका। सोरेन ने कहा, “कृषि हमेशा ग्रामीणों की ताकत रही है। खेती-कृषि कार्य को मजबूत करने के लिए राज्य सरकार ने कई महत्वकांक्षी योजनाओं का संचालन किया है।”

Content Writer

Diksha kanojia