दलित को बेघर किए जाने पर CM हेमंत ने उपायुक्त को कार्रवाई करने के दिए निर्देश

7/18/2020 12:21:05 PM

रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने गोड्डा जिला प्रशासन द्वारा एक दलित परिवार को बेघर किए जाने की शिकायत को गंभीरता से लिया है और इस सिलसिले में अविलंब कार्रवाई करने के गोड्डा उपायुक्त को निर्देश दिया है।

जानकारी के अनुसार, राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने उपायुक्त गोड्डा को इस मामले में अविलंब संज्ञान लेते हुए जांच एवं न्यायोचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। उन्होंने तत्काल कार्रवाई से उन्हें अवगत कराने का भी निर्देश दिया है। वहीं इससे पूर्व मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई थी कि गोड्डा जिले के नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड-4 में एक दलित परिवार को प्रशासन द्वारा लाठी के बल पर घर से निकाला जा रहा है।

साथ ही परिवार को तत्काल मदद की आवश्यकता है। मामले की जानकारी के बाद मुख्यमंत्री ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्वारित कार्रवाई करने के लिए जिले के उपायुक्त को उपरोक्त निर्देश दिए।

 

Edited By

Diksha kanojia