आजीविका मिशन के तहत ग्रामीण महिलाओं को CM हेमंत ने दिया रोजगार, भेजे 75 करोड़ रुपए

6/16/2020 3:35:32 PM

रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस मुश्किल की घड़ी में महिलाओं को आजीविका मिशन के तहत ग्रामीण महिलाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण तथा वित्तीय सहायता दी जा रही है। इसके चलते सोरेन ने सोमवार को राज्य के 50 हजार सखी मंडलों को 75 करोड़ रुपए की राशि ऑनलाइन ट्रांसफर की।

जानकारी के अनुसार, 75 करोड़ रुपए की इस राशि में से हर सखी मंडल को 15 हजार रुपए अनुदान दिए गए हैं। सोरेन का कहना है कि इस सखी मंडल से करीब 6 लाख ग्रामीण परिवारों को लाभ मिलेगा। सीएम ने कहा कि उनके आजीविका मिशन का मकसद है ग्रामीण महिलाओं को सश्कत और स्वावलंबी बनाना, ताकि उन्हें परिवार चलाने के लिए किसी के आगे हाथ ना फैलाना पड़े।

बताया जा रहा है कि इस सखी मंडल से करीब 30 लाख ग्रामीणों के परिवार को जोड़ा जा चुका है। साथ ही आजीविका के अलग-अलग माध्यमों, से स्वरोजगार व हुनरमंद व्यवसाय के अवसर उपलब्ध करवाकर गरीबी हटाने की कोशिश की जा रही है।

Edited By

Diksha kanojia