CM हेमंत की भाभी सीता सोरेन की JMM में होगी वापसी! अटकलें तेज; सामने आई ये वजह
Sunday, Feb 02, 2025-12:25 PM (IST)
रांचीः सीएम हेमंत सोरेन की भाभी और भाजपा नेत्री सीता सोरेन की जेएमएम में वापसी की अटकलें तेज हैं। सूत्रों के मुताबिक सीता सोरेन जल्द ही भाजपा छोड़कर वापस झामुमो में शामिल हो सकती हैं।
राजनीतिक भविष्य माना जा रहा मुख्य कारण
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक परिवार में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन से अभी सहमति नहीं मिली है। शिबू सोरेन और रूपी सोरेन परिवार को एकजुट देखना चाहते हैं और सीता सोरेन की वापसी का समर्थन कर रहे हैं। वे चाहते हैं कि परिवार एकजुट रहे। वहीं, सीता सोरेन की वापसी के पीछे उनका राजनीतिक भविष्य मुख्य कारण माना जा रहा है। लोकसभा और विधानसभा चुनाव में हार के बाद सीता सोरेन चिंतित हैं और अपनी बेटियों के राजनीतिक भविष्य को ध्यान में रखते हुए जेएमएम में वापसी की कोशिश कर रही हैं। दरअसल, लोकसभा चुनाव से ठीक पहले सीता सोरेन ने बीजेपी ज्वाइन कर ली थी। बीजेपी ने सीता सोरेन को पार्टी में शामिल होने के बाद उन्हें दुमका लोकसभा और जामताड़ा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का मौका दिया था। हालांकि, वो दोनों चुनाव हार गईं। अब सीता सोरेन को लगता है कि भाजपा में उनका राजनीतिक भविष्य सुरक्षित नहीं है। इसलिए, वो अपनी बेटी के राजनीतिक भविष्य को देखते हुए जेएमएम में वापसी चाहती हैं। कहा जा रहा है कि सीता सोरेन की बेटियां भी इस वापसी के लिए प्रयासरत हैं और परिवार के सदस्यों से संपर्क बनाए हुए हैं।
सीता सोरेन की जेएमएम में वापसी को लेकर झामुमो व भाजपा दोनों ही पार्टी के नेता कुछ भी स्पष्ट रूप से बोलने से बच रहे है। जेएमएम महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने तो टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। इस पर दुमका विधायक बसंत सोरेन ने कहा कि अभी पुख्ता तौर पर कुछ स्पष्ट नहीं है। वहीं भाजपा भी इसमें कुछ कहने से बच रही है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी से जब इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने इस्तीफे के सवाल पर कहा कि मुझे ऐसी सूचना नहीं है।