CM हेमंत ने गुरु नानक जयंती पर गुरुद्वारा में टेका मात्था, देश वासियों और झारखंड वासियों को दीं शुभकामनाएं

Friday, Nov 15, 2024-04:23 PM (IST)

रांची: आज यानी शुक्रवार को पूरे देश में गुरु नानक जयंती मनाई जा रही है। हर साल कार्तिक मास की पूर्णिमा तिथि को गुरु नानक जयंती (Guru Nanak Jayanti) मनाई जाती है। वहीं, इस अवसर सीएम हेमंत सोरेन ने गुरुद्वारा जाकर माथा टेका और समाज के लोगों को शुभकामनाएं दीं।

PunjabKesari

सीएम हेमंत ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि, सामाजिक कुरीतियों को दूर कर, समरसता और मानवता का संदेश देने वाले गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के शुभ अवसर पर सभी को अनेक-अनेक बधाई एवं शुभकामनाएं। आज कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भी मैं सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।

PunjabKesari

बता दें कि आज के सिखों के पहले गुरु नानक देव जी का जन्म हुआ था। ऐसे में सिख समुदाय के लोग इस दिन को किसी उत्सव की तरह मनाते हैं। वहीं, इस दिन लोग गुरुद्वारों में जाकर मत्था टेकते हैं, जगह-जगह सभाओं का आयोजन किया जाता है, जिनमें गुरु नानक देव के द्वारा दी गई शिक्षाओं के बारे में बताया जाता है। इसके अलावा लोग एक-दूसरे को गुरु पूरब की ढेरों बधाई और शुभकामनाएं भी देते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static