CM हेमंत ने 'रेरा पोर्टल' का किया उद्घाटन, रियल एस्टेट से जुड़ी परियोजनाओं में होगी आसानी

7/3/2020 6:40:52 PM

रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड भू-संपदा नियामक प्राधिकार (रेरा) के पोर्टल का उद्घाटन किया।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रेरा पोर्टल का उदघाटन करने के बाद कहा कि पोर्टल के जरिए जहां रियल एस्टेट से जुड़ी परियोजनाओं के निबंधन में आसानी होगी। वहीं इसके माध्यम से ऑनलाइन शिकायतें भी दर्ज कराई जा सकती है। रियल एस्टेट से जुड़े मामलों के निपटारे में पारदर्शिता के साथ तेजी भी आएगी।

रेरा पोर्टल पर राज्य में रियल इस्टेट की निबंधित प्रोजेक्ट्स की पूरी लिस्ट उपलब्ध होगी। पोर्टल के जरिए ग्राहक अपने को बिल्डर्स की धोखाधड़ी से बचा सकेंगे। इससे बिल्डर्स, ग्राहकों और बैंकों को भी अपने से संबंधित कार्यों के निष्पादन में सहूलियत हो जाएगी।

Edited By

Ramanjot