कोडरमाः CM हेमंत ने सदर अस्पताल में 20 ऑक्सीजन पाइप लाइन युक्त बेड का ऑनलाइन किया उद्घाटन

5/6/2021 12:14:27 PM

 

रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि कोरोना के तेजी से बढ़ते संक्रमण पर सरकार की पैनी नजर है और इस महामारी को लेकर जैसे-जैसे चुनौतियां सामने आएगी उससे निपटने के लिए सरकार रणनीति तैयार करेगी।


सोरेन ने बुधवार को कोडरमा जिले में नवनिर्मित डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में 250 बेड और सरकारी कोविड सदर अस्पताल में 20 ऑक्सीजन पाइप लाइन युक्त बेड का ऑनलाइन उद्घाटन करने के बाद कहा कि संक्रमण को रोकने तथा संक्रमितों के समुचित और बेहतर उपचार के लिए सरकार लगातार कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि इस वैश्विक संक्रमण से निपटने की दिशा में हमने एक कदम और आगे बढ़ाया है।       


मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर काफी खतरनाक साबित हो रही है। यह हमारे शरीर को बहुत तेजी से नुकसान पहुंचा रहा है। इस संक्रमण से बचाव के लिए दवाइयों से ज्यादा और पहले ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है। ऐसी स्थिति में राज्य के अस्पतालों में मरीजों को ऑक्सीजन युक्त बेड अथवा ऑक्सीजन उपलब्ध कराने की दिशा में सरकार लगातार कदम उठा रही है।

Content Writer

Diksha kanojia