CM हेमंत ने 33 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित कन्वेंशन सेंटर का किया उदघाटन

1/26/2023 3:40:18 PM

दुमका: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बीते बुधवार राज्य की उप राजधानी दुमका में लगभग 33 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित कन्वेंशन सेंटर का उदघाटन किया। इस अवसर पर सीएम हेमंत ने कहा कि राज्य की उप राजधानी होने के नाते यहां मूलभूत सुविधाओं का होना आवश्यक है। यह कन्वेंशन सेंटर उसी कड़ी में से एक महत्वपूर्ण कड़ी है। दुमका संथाल परगना प्रमंडल का केंद्र बिंदु है। इस नाते भी इसकी एक अलग पहचान है।

"उक्त योजना पर सरकार तेजी से कार्य कर रही है"
उन्होंने कहा कि अभी बहुत सारी नई योजनाओं के माध्यम से दुमका को जोड़ना बाकी है। कन्वेंशन सेंटर के शुभारंभ हो जाने से राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर के कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के आयोजन करने में आसानी होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार जल जीवन मिशन के माध्यम से हर घर को नल से पानी पहुंचाने की योजना पर मिशन मोड में कार्य कर रही है। उक्त योजना पर सरकार तेजी से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर अधिकारी निरंतर जल जीवन मिशन योजना की मॉनिटरिंग करें ताकि योजना का क्रियान्वयन तेजी से किया जा सके। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Recommended News

Related News

static