CM हेमंत ने देशवासियों को दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई, कहा- हमें वीर योद्धाओं की शहादत के बाद नसीब हुई आजादी

8/15/2022 9:52:24 AM

रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्यवासियों और देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। इस मौके पर सीएम हेमंत ने अपने अभिभाषण में कहा कि भगवान बिरसा मुंडा एवं वीर सिद्धो कान्हू जैसे अनेक महान सपूतों की बलिदानी भूमि पर मैं आप सभी का हार्दिक अभिनंदन करता हूं। उन्होंने कहा कि हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि आजादी के मतवाले अनेक वीर योद्धाओं की शहादत के बाद हमें यह आजादी नसीब हुई है।

हेमंत सोरेन ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पंडित जवाहर लाल नेहरू, डॉ. भीमराव अंबेडकर, डॉ, राजेंद्र प्रसाद, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, शहीद भगत सिंह, सरदार पटेल सहित तमाम देशभक्तिों के प्रति अपनी श्रद्धांजिल अर्पित की। इसके साथ ही उन्होंने झारखंड के वीर सपूतों बिरसा मुंडा, वीर सिद्धो-कान्हू, बाबा तिलका मांझी, चांद भैरव, बहन फूलो-झानों, वीर बुद्धु भगत, जतरा टाना भगत, नीलांबर-पीतांबर, पांडेय गणपत राय, टिकैत उमराव, शहीद विश्वनाथ शाहदेव को भी नमन किया।

अपने अभिभाषण के अंत में सीएम हेमंत ने लिखा- 
"आओ मिलकर नया देश बनाएं,
भारतवासी होने का हम फर्ज निभाएं,
प्यार है हम सबको इस मिट्टी से, 
इस मिट्टी का अब कर्ज चुकाएं।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static