कोरोना के चलते CM हेमंत की लोगों से अपील- घर पर रहें और सुरक्षित रहें

7/12/2020 1:51:43 PM

रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्‍नी कल्‍पना सोरेन की कोविड-19 जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद मुख्यमंत्री ने राज्य की जनता से घर पर रहने और सुरक्षित रहने की अपील की है।

आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंडवासियों से मेरी अपील है। अपने घर पर रहें, सुरक्षित रहें। अपने परिजनों का ख्याल रखें। सोरेन ने कहा कि सभी के सहयोग से हम कोरोना को हराएंगे। घर पर रहें, सुरक्षित रहें। राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथलेश ठाकुर और विधायक मथुरा महतो के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व मुख्यमंत्री कार्यालय में कार्यरत सभी पदाधिकारियों व कर्मियों का 3 डॉक्‍टरों की टीम ने शनिवार दोपहर को नमूना जांच के लिए लिया था।

प्रथम चरण की जांच में मुख्यमंत्री और उनकी पत्‍नी की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। उनके साथ ही उनके कार्यालय सहयोगियों की जांच रिपोर्ट भी निगेटिव आई है।

Edited By

Diksha kanojia