नाव दुर्घटना: हेमंत सोरेन ने प्रत्येक मृतक के परिवार को 4-4 लाख रुपए अनुग्रह राशि देने की घोषणा की

2/28/2022 9:50:23 PM

 

जामताड़ा/रांचीः झारखंड के जामताड़ा जिले में बराकर नदी में हाल में एक नाव पलटने से जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।

सोरेन ने विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान भाजपा विधायक अपर्णा सेन गुप्ता द्वारा इस बारे में पूछे गये एक प्रश्न का जवाब देते हुए यह घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि लापता यात्रियों की तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि हादसे में जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिवार को राज्य सरकार चार-चार लाख रुपये अनुग्रह राशि देगी।

बराकर नदी में 24 फरवरी को एक नाव पलट गई थी। अब तक आठ शव बरामद किये गये हैं। नाव पर सवार करीब डेढ़ दर्जन यात्री अब भी लापता बताये जा रहे हैं।

Content Writer

Diksha kanojia