सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान 2 गुटों में आपसी झड़प, इन 4 जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद

2/7/2022 2:21:30 PM

 

रांचीः झारखंड में सरस्वती प्रतिमा के विसर्जन के दौरान 3 जिलों में 2 गुटों में आपसी झड़प हो गई। इसके बाद अफवाओं को फैलने से रोकने के लिए 4 जिलों कोडरमा, चतरा गिरिडीह और हजारीबाग में अगले आदेश तक इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। इस संबंध में कई लोगों को एसएमएस के द्वारा इसकी जानकारी भी दी गई कि सरकार के अगले आदेश आने तक आपकी इंटरनेट सेवाएं बंद की जा रही हैं।

वहीं झारखंड पुलिस के आईजी ऑपरेशन अमोल होमकर वेणुकांत ने बताया कि इंटरनेट सेवाएं अब कब खुलेंगी इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी जा सकती। इसी क्रम में हजारीबाग के बरही में विसर्जन के दौरान 2 गुटों में मारपीट भी हो गई थी जिसमें 17 वर्षीय किशोर की मौत हो गई।

बता दें कि रविवार को सरस्वती विसर्जन के लिए निकाले गए जलूस के दौरान कोडरमा, हजारीबाग और गिरिडीह में अलग-अलग 2 गुटों के बीच में किसी बात को लेकर झड़प हो गई थी लेकिन पुलिस के हस्तक्षेप के बाद तुरंत ही स्थिती पर काबू पा लिया गया था और बाद में यह सूचना जारी की गई कि सरकार के अगले आदेश तक राज्य के इन 4 जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी।

Content Writer

Diksha kanojia