कोरोना से जान गंवाने वालों को आर्थिक सहायता देने से केंद्र का इंकार दुर्भाग्यपूर्ण: कांग्रेस

6/21/2021 6:52:55 PM

 

रांचीः झारखंड प्रदेश कांग्रेस ने केंद्र सरकार के कोरोना से जान गंवाने वालों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिये जाने से इनकार किए जाने को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है।

पार्टी प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे, लाल किशोरनाथ शाहदेव और डॉ. राजेश गुप्ता छोटू ने सोमवार को कहा कि एक ओर केंद्र सरकार की गलत नीतियों और लापरवाह रवैये के कारण पूरे देश में कोरोना संक्रमण का फैलाव हो गया, वहीं दूसरी ओर इलाज की समुचित व्यवस्था करने के बजाय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तमाम केंद्रीय मंत्री कोरोना पर विजयी पा लेने के उत्सव में मदमस्त रहे, जिसके कारण इलाज की समुचित व्यवस्था नहीं हो पायी और देशभर में लाखों लोगों की जान चली गयी।

प्रवक्ताओं ने ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी का यह कहना एकदम सही है कि जीवन की कीमत लगाना असंभव है, सरकारी मुआवजा सिफर् एक छोटी सी सहायता होती है, लेकिन मोदी सरकार ये भी करने को तैयार नहीं है। कोविड महामारी में पहले इलाज की कमी और फिर झूठे आंकड़े और ऊपर से सरकार की क्रूरता, यही मोदी सरकार की सच्चाई है।

Content Writer

Diksha kanojia