मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आदेश पर न्यायाधीश उत्तम आनंद मौत मामले की जांच करेगी CBI

8/1/2021 12:20:22 PM

रांचीः झारखंड सरकार ने न्यायाधीश उत्तम आनंद की मौत के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की अनुशंसा की है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को न्यायाधीश उत्तम आनंद की मौत मामले की जांच सीबीआई से कराने की अनुशंसा की है।

दिवंगत न्यायाधीश उत्तम आनंद के परिजनों ने एक दिन पहले मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी। सोरेन ने इस दु:खद घटना के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की थी तथा कहा था कि सरकार इस दु:ख की घड़ी में उनके साथ है। उन्होंने परिजनों से कहा था कि मामले की जांच को लेकर राज्य सरकार गंभीर है। त्वरित गति से इस घटना का अनुसंधान पूरा कर परिजनों को न्याय मिले यह राज्य सरकार की प्राथमिकता है।

उल्लेखनीय है कि 28 जुलाई की सुबह धनबाद में मार्निंग वॉक के दौरान एक ऑटो के धक्के से उनकी मौत का मामला सामने आया था। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में प्रयुक्त ऑटो को जब्त कर उसके चालक को गिरफ्तार किया था। मुख्यमंत्री की पहल पर मामले के त्वरित अनुसंधान और दोषियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष जांच दल का गठन किया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static