झारखंड में अवैध उत्खनन खनिजों की तस्करी की हो सीबीआई जांच: बाबूलाल मरांडी

2/4/2022 6:36:50 PM

रांचीः भारतीय जनता पार्टी विधायक दल के नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि धनबाद के निरसा में अवैध उत्खनन से हुए हादसे को प्रशासन लीपापोती में जुटी हैं और प्रशासन के संरक्षण में खुलेआम कोयले की लूट मची हैं।

मरांडी ने शुक्रवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि गोपिनाथपुर, कापासरा और दहीबाड़ा खदान का निरीक्षण किया, उसमें स्पष्ट दिखता है कि कैसे संगठित रूप में कोयले का अवैध उत्खनन और तस्करी होती है। उन्होंने कहा कि धनबाद के खदानों में जाकर देखने और स्थानीय लोगो से जो जानकारी मिली है उससे स्पष्ट है कि झारखंड में कोयले की अवैध लूट मची है। उन्होंने कहा कि राज्य में लूटेरों की सरकार है।

मरांडी ने कहा कि अवैध रूप से चल रहे अवैध उत्खनन एवं चाल धंसने और मौत की आंकड़ा को छुपाने की स्थानीय पुलिस की मिलीभगत के बीच जांच कमिटी से निष्पक्षता की उम्मीद नहीं की जा सकती।उन्होंने राज्य सरकार से मांग किया कि इस लूट की घटना की जांच सीबीआई से करानी चाहिए।

Content Writer

Diksha kanojia