गढ़वा: पेयजल एवं स्वच्छता विभाग का कैशियर आठ हजार रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

9/15/2021 6:03:30 PM

गढ़वाः भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, झारखंड ने गढ़वा जिले में तैनात पेयजल एवं स्वच्छता विभाग (पीएचईडी) के एक कैशियर को आठ हजार रुपए की रिश्वत लेते बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।

आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में तैनात रोकड़पाल (कैशियर) त्रिलोचन दास को आठ हजार रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है। कैशियर पर आरोप है कि पानी टावर योजना योजना में भुगतान के लिए परिवादी से लगातार रिश्वत की मांग रहे थे।

इसकी शिकायत योजना के लाभार्थी ने ब्यूरो से की थी। सूत्रों ने बताया कि मामले के सत्यापन के बाद कैशियर की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया। इसी टीम ने कैशियर को आज उनके कार्यालय में शिकायतकर्ता से आठ हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।

Content Writer

Diksha kanojia