केबिनेट बैठक में मिली 25 प्रस्तावों को मंजूरी, पेट्रोल और डीजल के दामों पर बढ़ा टैक्स

6/18/2020 12:36:59 PM

रांचीः झारखंड सरकार कैबिनेट की बैठक में 25 प्रस्तावों को मंजूरी दी। साथ ही राज्य के कोष को भरने के लिए जरूरी निर्णय लिए गए। इस बैठक में सबसे जरूरी पेट्रोल और डीजल के दामों पर चर्चा हुई और दाम बढ़ानें का निर्णय लिया।

जानकारी के अनुसार, हेमंत केबिनेट बैठक में प्रौफेशल टैक्स को बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली। बैठक में यह तय किया गया कि जो लोग साल का 5 ,से 10 लाख रुपए तक का टर्न ओवर करते हैं उनके टैक्स में 1000 रुपए प्रति वर्ष और जो 10-25 लाख का टर्न ओवर करते हैं उनके टैक्स में 1500 रुपए प्रतिवर्ष बढ़ाया जाएगा। वहीं इसी क्रम में जो लोग साल का 25 से 40 लाख या इससे ऊपर का टर्न ओवर करते हैं उनके टैक्स में 2500 रुपए प्रति वर्ष बढ़ाए जाएंगे।

बता दें कि डीजल-पेट्रोल पर लगने वाले टैक्स की दर में बढ़ोतरी की गई है। पेट्रोल पर लगने वाला टैक्स 15 रुपये की जगह 17 रुपये कर दिया गया है और डीजल पर लगने वाला राज्य कर 8 रुपए 37 पैसे की जगह 12 रुपए 50 पैसे कर दिया गया है। वहीं अब टैक्स बढ़ने से राज्य में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ जाएंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static