कोरोना वायरसः बोकारो के अस्पतालों को नि: शुल्क ऑक्सीजन उपलब्ध कराएगा

5/8/2021 11:25:42 AM

बोकारोः स्टील ऑथिरिटी आफ इंडिया (सेल) की इकाई बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) ने कोविड-19 के जंग को देखते हुए झारखंड में बोकारो के अस्पतालों का हाथ मजबूत करने के इरादे से उन्हें नि: शुल्क ऑक्सीजन उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है।

सूत्रों ने बताया कि बीएसएल के निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में बोकारो स्टील प्लांट कोविड मरीज़ों की मदद के लिए तत्पर है और जिला प्रशासन के साथ मिलकर बोकारो के अस्पतालों में ऑक्सीजन की जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार है। बीएसएल की ओर से कहा गया है कि अस्पताल जिन्हें ऑक्सीजन की ज़रूरत है, वे अपना खाली सिलिंडर बोकारो स्टील प्लांट में भरवा सकते हैं।

अपने खाली सिलिंडर में ऑक्सीजन भरवाने के लिए ऐसे अस्पतालों को पहले जिला प्रशासन से अपना आवेदन अग्रसारित कराना होगा, उसके बाद बोकारो स्टील प्लांट में उनके सिलिंडर में ऑक्सीजन नि: शुल्क उपलब्ध करा दिया जाएगा।

Content Writer

Diksha kanojia