प्रवासी श्रमिकों के काम पर रखने के नियमों का उल्लंघन कर रहा है बीआरओ: झारखंड सरकार

3/23/2023 12:17:22 PM

रांची: झारखंड सरकार ने सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) पर मुश्किल इलाकों में परियोजनाओं के लिए राज्य के प्रवासी कामगारों को काम पर रखने में पूर्व स्वीकृत शर्तों के पालन में विफल रहने का आरोप लगाया है।

ये भी पढ़ें- 4 दिन के नवजात शिशु की मौत मामले में 6 पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
ये भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी झारखंड में आज 31 परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास


राज्य सरकार की ओर से बीआरओ के महानिदेशक को बीते मंगलवार को लिखे पत्र में कहा गया है कि केंद्रीय संगठन की तरफ से झारखंड के कैजुअल पेड लेबर (सीपीएल) के संबंध में निर्धारित मानदंडों का ‘‘उल्लंघन'' किया जा रहा है। सरकार की ओर से काम की अनिश्चित परिस्थितियों के बारे में श्रमिकों की ‘‘शिकायतों'' के मद्देनजर यह पत्र भेजा गया है।

ये भी पढ़ें- CM हेमंत ने तपोवन मंदिर के आसपास के क्षेत्रों के सौंदर्यीकरण और पुनर्निर्माण कार्य की रखी आधारशिला
ये भी पढ़ें- झारखंड के 4,000 से अधिक स्कूलों को ‘उत्कृष्टता स्कूल' में बदला जाएगा: हेमंत सोरेन


पत्र में कहा गया है, ‘‘झारखंड के श्रम आयुक्त ने आपके कार्यालय में कई पत्रों के माध्यम से प्रावधानों के उल्लंघन के मुद्दे को बार-बार उठाया है। सीपीएल की कई शिकायतें प्राप्त करने के बाद ये पत्र भेजे गए थे, जिससे हमें विश्वास हो गया कि यह पहली बार नहीं है जब बीआरओ ने प्रावधानों का उल्लंघन किया है।

Content Editor

Khushi