दुकान से पिज्जा खरीद कर खाया...कुछ ही देर बाद होने लगी उल्टी, एक ही परिवार के 9 लोग अस्पताल में भर्ती

Thursday, May 23, 2024-02:10 PM (IST)

Koderma: काफी लोग पिज्जा खाने के शौकीन हैं। ज्यादातर लोग घर पर ही ऑनलाइन आर्डर कर पिज्जा मंगवाते हैं। वहीं, झारखंड के कोडरमा जिले में पिज्जा खाने से एक ही परिवार के 9 लोग बीमार हो गए। सभी लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मामला जिले के नगर खारा का है। बताया जा रहा है कि परिवार ने गांधी चौक स्थित एक दुकान से पिज्जा खरीद कर खाया था। पिज्जा खाने के बाद एक-एक कर परिवार के सभी सदस्यों को उल्टी होने लगी, जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। बीमार लोगों में महिलाएं और बच्चे हैं। बीमार पड़े लोगों ने बताया कि घर के कुल 9 लोग बीमार पड़े हैं। इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। फिलहाल, सभी की हालत ठीक है।

बता दें कि पिज्जा भट्टी में बनाए जानी वाली चपटी डबलरोटी होती है, जीसे मुख्यतः टमाटर की चटनी, चीज़ और अन्य विविध टॉपिंग के साथ परोसा जाता है। पिज्जा में मोज़ेरैला चीज़ का भी इस्तेमाल किया जाता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static