जमशेदपुर में मनाया गया भाजपा का 44वां स्थापना दिवस, सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी हुए शामिल

4/6/2024 4:53:08 PM

Jamshedpur: जमशेदपुर (Jamshedpur) में बीजेपी के 44 वें स्थापना दिवस पर बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, झारखंड प्रभारी और सांसद लक्ष्मीकांत बाजपेई पहुंचे। सांसद लक्ष्मीकांत बाजपेई ने अपने कार्यकर्ताओं संग स्थापना दिवस मनाया।

मीडिया से बातचीत में लक्ष्मीकांत बाजपेई ने बताया कि इस बार हम 400 पार करेंगे, जिसमें विवाद से घिरे धनबाद प्रत्याशी ढुल्लू महतो का भी एक सर होगा। वहीं, कल्पना सोरेन को बहन बताते हुए लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि ईडी और सीबीआई हमारी नहीं उनकी अपनी कार्रवाई है। उन्होंने कहा कि इस बार 10 वर्षों में किए गए काम और मोदी के नेतृत्व में बीजेपी चुनाव जीतेगी।

भाजपा का 44वां स्थापना दिवस जमशेदपुर के साकची स्थित पार्टी कार्यालय में शनिवार को मना गया। इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राज्यसभा सांसद एवं झारखंड के प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। आयोजन में महापुरुषों को स्मरण कर उनके छवि चित्रों पर माल्यार्पण व नमन करने के पश्चात भाजपा के ध्वज का ध्वजारोहण किया गया।

Content Editor

Khushi