रांचीवासियों को शीघ्र मिलेगा एलिवेटेड रोड का तोहफा, सांसद ने अधिकारियों से की मुलाकात

4/6/2021 1:29:04 PM

 

रांचीः झारखंड के रांची में लंबित पड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की योजनाओं एवं आम नागरिकों को हो रही समस्याओं को लेकर भाजपा के सांसद संजय सेठ ने एनएचएआई के क्षेत्रीय अधिकारियों से मुलाकात की।

भाजपा सांसद ने अधिकारियों से नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए पहल करने को कहा। इस दौरान सेठ के साथ रांची के उप महापौर संजीव विजयवर्गीय भी मौजूद रहे। एनएचएआई के क्षेत्रीय प्रमुख एसके मिश्रा एवं परियोजना निदेशक एके सिन्हा के साथ बातचीत में कई योजनाओं पर चर्चा हुई। कई लंबित योजनाओं को पूर्ण करने पर बात हुई और नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए त्वरित कार्रवाई पर चर्चा हुई।

बातचीत के क्रम में रातू रोड की समस्या को लेकर चर्चा हुई। इस मुद्दे पर एनएचएआई के अधिकारियों ने कहा कि डॉक्टर जाकिर हुसैन पार्क से पिस्का मोड़ तक एलिवेटेड रोड की स्वीकृति के लिए भेजा जा रहा है और बहुत जल्द ही इसका टेंडर भी होने जा रहा है। सबसे महत्वपूर्ण बात कि इसके लिए राजभवन ने भी अपनी स्वीकृति दे दी है। एलिवेटेड रोड के निर्माण से पूर्व रातू रोड की सड़कों का चौड़ीकरण भी किया जाएगा। उस चौड़ीकरण में इस बात का विशेष ध्यान रखा गया है कि किसी भी व्यवसाई या स्थानीय निवासियों को कोई परेशानी नहीं होने पाए। एनएचएआई के अधिकारियों ने सांसद को बताया कि पिस्का नगड़ी के समीप अधूरे पड़े आरओबी का निर्माण कार्य बहुत जल्द शुरू हो जाएगा। इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है।

वहीं नगड़ी के समीप एनएच 23 के अधूरे पड़े कार्यो को अति शीघ्र पूरा करने पर बात हो चुकी है। रातू से ब्राम्बे होते हुए बिजुपाड़ा तक सड़कों के किनारे पेड़ नहीं लगाए जाने के मामले पर अधिकारियों ने बताया कि इसके लिए दोषी ठेकेदारों को नोटिस दिया गया है और अन्य प्रक्रिया भी चल रही है। चांडिल के चौका में बन रहे सड़क को लेकर नागरिकों को हो रही समस्याओं पर चर्चा हुई। धूल से नागरिकों के स्वास्थ्य पर पड़ रहे प्रतिकूल असर पर चर्चा हुई।

Content Writer

Nitika