रूपेश पांडे के परिजनों से मिलने जा रहे थे BJP नेता कपिल मिश्रा, जिला प्रशासन ने एयरपोर्ट से लौटाया वापस

2/16/2022 3:27:37 PM

 

रांची: बरही में मॉब्लिंचिंग का शिकार बने रूपेश पांडे के परिजनों से मिलने जा रहे हैं बीजेपी नेता कपिल मिश्रा को जबरदस्ती घंटों एयरपोर्ट पर डिटेन कर रखने और जबरन दिल्ली भेजे जाने से प्रदेश की राजनीति गर्म हो गई है।

एयरपोर्ट पर खुद को डिटेन किये जाने पर कपिल मिश्रा ने ट्विटर और वीडियो मैसेज जारी कर सूबे की हेमंत सोरेन सरकार को आड़े हाथों लेते हुए सरकार पर तुष्टिकरण करने का बड़ा आरोप लगाया। साथ ही कहा कि वे तो रूपेश के परिजनों से मिलकर उनकी सहायता के लिए इकट्ठा किए गए 14 लाख रुपए रूपेश के परिजनों के अकाउंट में ट्रांसफर करना था और इसके लिए उनसे मिलना जरूरी था। वहीं कपिल मिश्रा को एयरपोर्ट पर प्रशासन द्वारा डिटेन किए जाने की सूचना पर एयरपोर्ट पर उनसे मिलने सांसद संजय सेठ पहुंचे। इसके बाद सेठ ने कहा कि ये सरकार की सरासर मनमानी है।

रूपेश के परिजनों से मिलने से कपिल मिश्रा को रोक कर सरकार ने अपने निक्कमेपन का सबूत दिया है। उन्होंने कहा कि इस देश मे किसी को कहीं भी आने जाने बोलने की स्वतंत्रता है, यही तो दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की खूबसूरती है। साथ ही कहा कि हमारी भारतीय संस्कृति भी है कि किसी के सुख में ना जाओ, पर किसी के दुःख में तो पराए भी शामिल हो जाते हैं परिवार को ढांढस देने पहुंच जाते हैं। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में कानून व्यवस्था का आलम ये है कि अगर कही किसी की हत्या होती है तो वहां दुकान बंद करा दी जाती हैं, जैसा कि मोराबादी में देखने को मिला।

बता दें कि बीते 6 फरबरी को सरस्वती पूजा का मूर्ति विसर्जन के दौरान बरही में एक समुदाय विशेष के लोगों ने बरही में एक नवयुवक रूपेश पांडे की पीट पीटकर हत्या कर दी, हालांकि सरस्वती पूजा को देखते हुए प्रशासन मुस्तैद थी इसके बावजूद भी आपसी रंजिश के कारण दो गुटों के बीच खूनी झड़प हो गई। जिसमें कुछ उपद्रवियों ने रूपेश की हत्या कर दी थी।

Content Writer

Diksha kanojia