Bishrampur Vidhan Sabha: बिश्रामपुर सीट पर फिर कमल खिला सकते हैं रामचंद्र चंद्रवंशी! ।। vidhansabha seat 2024
Wednesday, Nov 06, 2024-06:03 PM (IST)
विश्रामपुर: झारखंड की 81 विधानसभा सीट में से विश्रामपुर की सीट पलामू लोकसभा का हिस्सा है। पलामू जिले में साल 2005 में विश्रामपुर विधानसभा सीट अस्तित्व में आई थी। 2005 के पहले चुनाव में यहां से आरजेडी नेता रामचंद्र चंद्रवंशी विधायक चुने गए थे तो 2009 के विधानसभा चुनाव में ये सीट कांग्रेस कैंडिडेट चंद्रशेखर दुबे ने अपने पाले में कर लिया। वहीं 2014 के चुनाव में रामचन्द्र चन्द्रवंशी ने आरजेडी से पाला बदल कर बीजेपी का दामन थाम लिया था और इसके बाद रामचंद्र चंद्रवंशी ने बीजेपी की टिकट पर जीत हासिल कर लिया था। 2019 में भी बीजेपी कैंडिडेट रामचंद्र चंद्रवंशी ने जीत का सिलसिला कायम रखा तो 2024 के चुनाव में भी बीजेपी ने रामचंद्र चंद्रवंशी को टिकट दिया है।
वहीं बिश्रामपुर सीट से कांग्रेस ने सुधीर कुमार चंद्रवंशी को टिकट दिया है, लेकिन इस सीट पर आरजेडी ने भी अपना उम्मीदवार खड़ा कर इंडिया गठबंधन का नुकसान कर दिया है।
एक नजर 2019 विधानसभा चुनाव के नतीजों पर
वहीं 2019 के चुनाव में बिश्रामपुर सीट पर बीजेपी उम्मीदवार रामचंद्र चंद्रवंशी ने जीत हासिल की थी। रामचंद्र चंद्रवंशी 40 हजार छह सौ 35 वोट लेकर पहले स्थान पर रहे थे तो बीएसपी उम्मीदवार राजेश मेहता 32 हजार एक सौ 22 वोट लाकर दूसरे स्थान पर रहे थे। वहीं निर्दलीय उम्मीदवार नरेश प्रसाद सिंह 27 हजार आठ सौ 20 वोट लाकर तीसरे स्थान पर रहे थे।
एक नजर 2014 विधानसभा चुनाव के नतीजों पर
बिश्रामपुर सीट पर 2014 के चुनाव में रामचंद्र चंद्रवंशी ने बीजेपी की टिकट पर जीत हासिल की थी। रामचंद्र चंद्रवंशी ने निर्दलीय कैंडिडेट अंजू सिंह को 13 हजार 9 सौ दस वोट के अंतर से हराया था। वहीं कांग्रेस कैंडिडेट अजय कुमार 22 हजार चार सौ सत्रह वोट लाकर तीसरे स्थान पर रहे थे।
विधानसभा चुनाव 2009 के नतीजे
वहीं 2009 में विश्रामपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस कैंडिडेट चंद्रशेखर दुबे ने जीत हासिल की थी। चंद्रशेखर दुबे को 25 हजार 6 सौ वोट मिला था। दुबे ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रामचंद्र चंद्रवंशी को 8 हजार तीन सौ 52 वोट से पराजित किया था। वहीं आरजेडी कैंडिडेट रामचंद्र चंद्रवंशी को 17 हजार दो सौ 57 वोट मिला था तो जेएमएम उम्मीदवार युगल पाल 16 हजार एक सौ दो वोट लाकर तीसरे स्थान पर रहे थे।
बिश्रामपुर सीट पर इंडिया गठबंधन में दरार पड़ गई है। इसका सीधा फायदा बीजेपी उम्मीदवार रामचंद्र चंद्रवंशी को मिलता दिख रहा है।