लातेहार में बड़ी घटना की साजिश नाकाम, भाकपा माओवादी के 3 सदस्य गिरफ्तार

3/29/2021 11:37:28 AM

लातेहार: झारखंड में लातेहार जिला पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया।       

अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) विपुल पांडेय ने रविवार को यहां बताया कि पुलिस अधीक्षक प्रशांत आनंद को सूचना मिली थी कि लातेहार थाना क्षेत्र के उदयपुर चौक के समीप माओवादी कुख्यात छोटू खेरवार के दस्ते के लोग किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे हैं। इसी सूचना के आधार पर लातेहार पुलिस ने भाकपा माओवादी के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार भाकपा माओवादियों में उपेंद्र यादव उर्फ भूपेश यादव, निरंजन यादव योगेंद्र यादव शामिल है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने भाकपा माओवादियों के पास से तीन लाख 48 हजार 500 रूपये लेवी की राशि, माओवादी पर्चा, एक मोटसाइकिल, छह मोबाइल फोन, सात बैंक एटीएम कार्ड, सात बैंक पासबुक बरामद किया है।  पांडेय ने बताया कि माओवादी उपेंद्र यादव पर मनिका थाना में आर्म्स एक्ट एवं 17 सीएल एक्ट के तहत चार मामला दर्ज किया गया है। वही माओवादी योगेंद्र यादव के विरुद्ध लातेहार थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है।

Content Writer

Umakant yadav