चुनाव नतीजों पर बाबूलाल मरांडी बोले- हेमंत सरकार नहीं कर रही काम, सिर्फ कमाने में लगी हुई है

12/9/2022 2:12:45 PM

दुमका: गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत हुई है। इसके चलते झारखंड के पूर्व सीएम एवं बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि ये शानदार जीत है। पिछले चुनावी नतीजों को तोड़कर जीत का नया रिकॉर्ड बनाया गया है। उन्होंने कहा कि गुजरात में चुनाव पूर्व विपक्ष के लोग रेवड़ी बांट रहे थे और महंगाई के मुद्दे पर गांव-गांव घर-घर घूमकर जनता को गुमराह करने में जुटे हुए थे, लेकिन देश और प्रदेश की जनता काफी जागरूक हो चुकी है। देश और दुनिया की परिस्थितियों को लोग समझते हैं। हालांकि चुनौती काफी छोटी थी, लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी का जुड़ाव गुजरात से है और इसी वजह से गुजरात में प्रचंड बहुमत मिला है।

राज्य सरकार नहीं कर रही काम 
चुनाव नतीजों के झारखंड में प्रभाव के सवाल पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड और गुजरात को एक साथ जोड़कर नहीं देखते सकते हैं, लेकिन पिछले 3 सालों में झारखंड में जो हालात बने हैं, उसे लेकर मैंने बार -बार कहा है कि राज्य सरकार काम नहीं कर रही है, बल्कि सिर्फ और सिर्फ कमाने में लगी हुई है। अब तो धीरे धीरे सब कुछ उजागर हो रहा है। सरकार राज्य के अधिकारियों को टूल्स की तरह इस्तेमाल कर रही है और वसूली में लगा रही है। ये अब सत्य साबित हो रहा है।

Content Editor

Khushi