सराहनीय कार्य...कोरोना संक्रमितों को निशुल्क सवारी प्रदान कर रहा रांची का ये ऑटो चालक

4/25/2021 1:37:22 PM

 

रांचीः झारखंड में कोरोना महामारी का प्रकोप तेजी से फैलता जा रहा है। राज्य के अधिकत्तर लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। साथ ही कई लोगों ने तो इस महामारी से जान भी गंवा दी है। वहीं इसी बीच रांची में एक ऑटो चालक कोरोना संक्रमितों की सहायता के लिए एक सराहनीय कार्य कर रहा है।

रांची में एक ऑटो चालक उन लोगों को निःशुल्क सवारी प्रदान करता है, जिन्हें कोरोना महामारी के बीच अस्पतालों में जाने की आवश्यकता होती है। ड्राइवर रवि का कहना है, "15 अप्रैल से ऐसा कर रहा हूं जब मैंने बाकी सभी के मना करने के बाद RIMS में एक महिला को पहुंचाया। मेरे नंबर सोशल मीडिया पर हैं ताकि लोग मुझसे संपर्क कर सकें।"

बता दें कि झारखंड में हर दिन कोरोना संक्रमितों और मौत का आंकड़ा रिकॉर्ड तोड़ रहा है। शनिवार को 5152 कोरोना पॉजिटिव के नए मरीज मिले हैं जबकि 2865 मरीज ठीक हुए हैं। इसके अतिरिक्त संक्रमण से 110 लोगों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा 1888 हो गया है।
 

Content Writer

Nitika