चौथा स्तंभ पर हमला निंदनीय, दोषियों पर विधि सम्मत होगी कार्रवाई: सुदिव्य कुमार
Wednesday, Jan 15, 2025-02:08 PM (IST)
गिरिडीह: झारखंड के नगर विकास मंत्री सह गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार ने कहा कि पत्रकार देश का चौथा स्तंभ हैं और उन पर हमला करने वाले दोषी कर्मियों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी।
झारखंड उच्च न्यायालय के आदेश की अवहेलना करते हुए गिरिडीह नगर निगम क्षेत्र के अजीडीह टोल टैक्स वसूली केंद्र में अवैध वसूली करने वाले संवेदक पर अब तक नगर निगम की ओर से कोई कार्रवाई नहीं किये जाने एवं पत्रकारों पर हुए हमला के विरुद्ध गिरिडीह प्रेस क्लब ने बीते मंगलवार को टावर चौक के पास अध्यक्ष राकेश सिन्हा के नेतृत्व में धरना दिया गया। सुदिव्य ने धरना के मात्र एक घंटा होते ही धरना स्थल पर पहुंचकर संवेदक पर विधि सम्मत कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए धरना को समाप्त करा दिया। मंत्री ने कहा कि पत्रकार देश का चौथा स्तंभ हैं। उन पर हमला होना निंदनीय है। पत्रकारों पर हमला करने वाले दोषी कर्मियों एवं संवेदक पर विधि सम्मत कार्रवाई होगी, हम यह आश्वासन देते हैं।
इसके पूर्व धरना की अध्यक्षता गिरिडीह प्रेस क्लब के अध्यक्ष राकेश सिन्हा ने की, जबकि संचालन महासचिव अरविंद कुमार ने किया। धरना में पत्रकारों को संबोधित करते हुए सिन्हा ने कहा कि नगर निगम के अजीडीह टोल वसूली केंद्र में झारखंड उच्च न्यायालय के रोक के आदेश के बावजूद संवेदक के टोल की वसूली की जांच होनी चाहिए और विधि सम्मत संवेदक पर कार्रवाई होनी चाहिए। इस वसूली की खबर बनाने के दौरान पत्रकार अमरनाथ सिन्हा पर हुए हमले के दोषियों में चार की गिरफ्तारी हुई है, लेकिन संवेदक पर अभी तक कार्रवाई नहीं हुई है। महासचिव ने कहा कि नगर निगम और संवेदक की मिलीभगत से ही अवैध वसूली हो रही थी, यदि संवेदक पर कानूनी कार्रवाई नहीं हुई तो चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा।