वोट बैंक की राजनीति कर रही हेमंत सरकार जिससे दलितों पर बढ़ रहा अत्याचार: अमर बाउरी

6/17/2021 8:14:17 PM

 

रांचीः झारखंड के पूर्व मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमर कुमार बाउरी ने गुरूवार को कहा कि राज्य की हेमंत सोरेन की सरकार आज राजधर्म को छोड़कर वोट बैंक की राजनीति कर रही है जिससे दलितों पर अत्याचार बढ़ा है।

बाउरी ने गुरुवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राज्य में वैसे लोग जो अपराधिक घटना को अंजाम दे रहे हैं यदि वह हेमंत सोरेन की सरकार के वोट बैंक से ताल्लुक रखते हैं तो उनके ऊपर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई पुलिस प्रशासन या फिर जिला प्रशासन के तरफ से नहीं होती है। इस बात का उदाहरण राज्य में हो रहे दलितों के ऊपर अत्याचार बखूबी बयान कर रही है। भाजपा नेता ने कहा कि डेढ़ वर्ष में भी भूखल घासी और उसके परिवार को न्याय नहीं मिल सका है।

वर्तमान की घटना में साहिबगंज में मुख्यमंत्री प्रतिनिधि के द्वारा जमीन लूट का है। उन्होंने बताया कि साहेबगंज के दिनेश पासवान, जिनकी जमीन अनुमंडलाधिकारी कार्यालय के समीप है, यह उनकी पुस्तैनी जमीन है। जिसे अपने पावर के बल पर मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि पंकज मिश्रा ने हड़प लिया।

Content Writer

Diksha kanojia