जमीन के 5 फीट अंदर से ATM मशीन बरामद, जेसीबी के सहारे निकाली गई बाहर

12/8/2022 2:37:40 PM

गिरिडीह: झारखंड के गिरिडीह जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब जमीन के 4 से 5 फीट अंदर एटीएम मशीन बरामद की गई। मशीन की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से मशीन को जमीन से निकलवाकर जब्त कर लिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जमीन के अंदर से निकली ATM मशीन
मामला जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के डोरियो पहाड़ी के पास का है। जानकारी के मुताबिक बीते बुधवार देर रात को मशीन का कुछ हिस्सा बाहर से दिख रहा था। महिलाओं की नजर जब मशीन पर पड़ी तो उन्होंने ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जेसीबी मशीन के सहारे आसपास खुदाई कर मशीन को जमीन से बाहर निकाला। मशीन पर कैश डिस्पेंस लिखा हुआ है। साथ ही मशीन के दूसरे पार्ट में एटीएम सेफ लिखा हुआ है। वहीं, मशीन कैश लेन-देन से संबंधित लग रही है।

जेसीबी के सहारे निकाली गई मशीन
इस मामले में थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने कहा कि जेसीबी मशीन के सहारे आसपास खुदाई कर मशीन को जमीन से बाहर निकाला गया है। मशीन जमीन से चार से पांच फीट अंदर गड़ी हुई थी। मशीन की लंबाई-चौड़ाई के अनुसार ही गड्ढे की खुदाई की गई थी।
 

Content Editor

Khushi