जिला परिषद कार्यालय से रिश्वत लेते गिरफ्तार हुआ असिस्टेंट इंजीनियर, पूछताछ जारी

4/7/2021 12:09:46 PM

 

रांचीः भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, झारखंड ने मंगलवार को खूंटी जिला परिषद कार्यालय के असिस्टेंट इंजीनियर अशोक कुमार को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।

सूत्रों ने बताया कि बकाया टाइम एक्सटेंशन के एक लाख 81 हजार 670 रुपए के बिल निकासी के लिए अशोक कुमार ने परिवादी मानगोविंद यादव से रिश्वत की मांग की थी। ब्यूरो को शिकायत मिली तो इसकी जांच की गई।

सूत्रों ने बताया कि मामले के सत्यापान के क्रम में रिश्वत मांगने का प्रमाण मिलने के बाद विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने इंजीनियर को आज उनके कार्यालय में परिवादी से रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त को ब्यूरो कार्यालय लाया गया है जहां उससे पूछताछ की जा रही है।

Content Writer

Diksha kanojia