झारखंड सरकार का बड़ा फैसला- पहली से 8वीं तक के सभी छात्र बिना परीक्षा किए जाएंगे प्रमोट

4/2/2021 2:08:45 PM

रांचीः कुछ समय पहले पूरे देश सहित झारखंड में भी कोरोना के केस कम हो गए थे लेकिन एक बार फिर अचानक से कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ौतरी होने लगी है। वहीं मार्च महीने में कोरोना महामारी को आए एक साल पूरा हुआ है। इस वजह से पिछले साल मार्च महीने से सभी स्कूल बंद हैं और इसी साल मार्च महीने से आठवीं और नौवीं के छात्र स्कूल आ रहे हैं।

वहीं अब कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए एक बार फिर से स्कूल बंद हो गए हैं जिसके चलते राज्य सरकार ने एक अहम फैसला लिया है। सरकार ने पहली कक्षा से आठवीं तक के सभी छात्रों को बिना परीक्षा दिए प्रमोट किया जाएगा।

 

Content Writer

Diksha kanojia