झारखंड वापस लौटने वाले सभी प्रवासी श्रमिकों को कराना होगा कोविड टेस्ट

5/6/2021 12:46:11 PM

 

रांचीः कोरोना संक्रमण के फैलाव को लेकर बढ़ते खतरे के बीच झारखंड वापस लौटने वाले अब सभी प्रवासी श्रमिकों को कोविड टेस्ट कराना होगा। इस संबंध में मुख्य सचिव सुखदेव सिंह के हस्ताक्षर से बुधवार को गृह, कारा और आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है।

आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि जिन प्रवासी श्रमिकों की कोविड जांच रिपोर्ट निगेटिव आएगी, उन्हें भी सात दिनों तक संस्थागत क्वारटाइंन सेंटर में रहना होगा। जिला प्रशासन की ओर से क्वारंटाइन सेंटर में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएगी।

आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा यह स्पष्ट आदेश दिया गया है कि सात दिनों का क्वारंटाइन सेंटर में रहने के बाद घर जाने के पहले प्रवासी श्रमिकों को दुबारा रैपिड एंटीजन टेस्ट कराना होगा। वहीं यदि रिपोर्ट पॉजिटिव आती है, तो फिर स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी दिशा-निर्देश के अनुसार अस्पताल में उनके इलाज की व्यवस्था होगी

Content Writer

Diksha kanojia