झारखंड में कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए बढ़ी सख्ती, सभी शिक्षण संस्थान बंद

4/18/2021 5:46:55 PM

रांचीः झारखंड में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य की हेमंत सोरेन सरकार की ओर से संक्रमण के चेन को तोड़ने को लेकर रविवार को सख्यितां बढ़ाने का निर्णय लिया गया।

सोरेन ने शनिवार को सर्वदलीय बैठक करने के बाद रविवार दोपहर को अपने आवास पर सहयोगी दल के नेताओं के साथ बैठक की। इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने राज्य में कई नयी पाबंदियों की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि संक्रमण के रफ्तार में कमी लाने, कोरोना संक्रमण के चेन को ब्रेक करने और इसके फैलाव पर अंकुश को लेकर अगले आदेश तक सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान, प्रशिक्षण संस्थान और आटीआईआई तथा आंगनबाड़ी केंद्र बंद होंगे।

सोरेन ने बताया कि शादी कार्यक्रमों में 200 लोगों की उपस्थिति की संख्या को घटाकर 50 कर दिया गया है और यह आग्रह किया गया है कि कम से कम भीड़ लोग इकट्ठा करें।

Content Writer

Diksha kanojia