आजसू सुप्रीमो ने युवाओं के बीच भरी हुंकार, कहा- गांव के चौपाल से राज्य के युवा सरकार को ललकारेंगे

Wednesday, Aug 14, 2024-05:58 PM (IST)

रांची: हरमू स्थित आजसू कार्यालय में बीते मंगलवार को प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस मौके पर 18 प्रखंडों के युवा कार्यकर्ता शामिल हुए। वहीं आजसू प्रमुख सुदेश महतो, केंद्रीय मुख्य प्रवक्ता देवशरण भगत भी मौजूद रहे।

विभिन्न पंचायतों के युवा आजसू प्रतिनिधि भी इस सम्मेलन में पंहुचे। मौके पर सुदेश महतो ने कहा कि राज्य के अंदर नए स्ट्रक्चर पार्टी तैयार कर रही है। यह हर जिला, हर प्रखंड स्तर पर चल रहा है, पूरा विश्वास है कि आने वाले समय में जिस विषय को लेकर चर्चा हो रही है, युवा राज्य की जरूरत और राज्य के भविष्य को सवारेंगे।

सुदेश महतो ने कहा कि यह तैयारी आजसू पार्टी लगातार कर रही है। इस महीने के अंत तक यूथ के साथ बैठक कर 2024 के विधानसभा चुनाव के परिणाम को लेकर अंतिम मुहर लगेगी और युवाओं के हाथों में आजसू का बागडोर होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static