दुमका: DIG सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने लिया कोविड टीका

2/15/2021 6:20:06 PM

 

दुमकाः झारखंड के दुमका जिले में कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत फ्रंटलाइन कोराना योद्धाओं कोविशील्ड का टीका लेने के प्रति बेहद उत्साहित है। जिले के सभी 10 प्रखंडों में बनाए गए टीकाकरण केन्द्रों में अभी तक 7 हजार से अधिक फ्रंट लाइनर कोराना योद्धा कोविशील्ड का टीका ले चुके हैं।

इसी क्रम में सोमवार को संताल परगना दुमका प्रक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) सुदर्शन प्रसाद मंडल और पुलिस अधीक्षक (एसपी) अंबर लकड़ा समेत अन्य फ्रंटलाइन कोराना योद्धाओं ने कोविशील्ड वैक्सीन के टीके लिए और करीब 30 मिनट तक चिकित्सकों की देखरेख में रहे। उन्होंने कहा कि कोविशील्ड का टीका पूरी तरह सुरक्षित है। लोग निर्भिक होकर टीका लेने के लिए आगे आएं। वहीं इससे पहले दुमका की उपायुक्त राजेश्वरी बी, उपविकास आयुक्त डॉ. संजय सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी महेश्वर महतो सहित कई प्रमुख चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी, प्रशासनिक अधिकारी सहित कुल 7216 फ्रंटलायनर कोराना योद्धा कोविशील्ड का टीका लगवा चुके हैं।

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. रमेश कुमार ने बताया कि कोविड टीकाकरण अभियान के क्रम में जिले कोविड वैक्सीन के दूसरा डोज देने का कार्य शुरू कर दिया गया है। जिले के विभिन्न प्रखंडों में बनाए गए कोविड टीकाकरण केन्द्रों में अभी तक लक्ष्य के अनुरूप लगभग 60 प्रतिशत से अधिक फ्रंटलाइनर कोराना योद्धा कोविड का टीका लगवा चुके हैं। प्रथम डोज लेने के 28 दिन के बाद दूसरा डोज दिया जाता है। जिले में लोग कोविशील्ड के टीका लेने को लेकर उत्साहित हैं और इसमें बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं।
 

Content Writer

Nitika