रामगढ़ में अवैध रूप से चल रहे 6 क्रशर को प्रशासन ने किया ध्वस्त, उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए निर्देश

8/17/2022 2:32:49 PM

 

रामगढ़ः झारखंड में रामगढ़ जिले के बरकाकाना आउट पोस्ट क्षेत्र में चल रहे छह अवैध क्रशर को जिला प्रशासन ने मंगलवार को ध्वस्त कर कर दिया।

सूत्रों ने बताया कि जिले में अवैध खनन पर पूरी तरह से रोक लगाने एवं दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने के उद्देश्य से उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है। इसी आलोक में जिला खनन पदाधिकारी नितेश कुमार के नेतृत्व में खनन निरीक्षक विनोद बिहारी प्रमाणिक, बरकाकाना आउट पोस्ट प्रभारी मंटु चौधरी एवं अन्य पुलिस बल के द्वारा बरकाकाना आउट पोस्ट क्षेत्र अंतर्गत हेहल मौजा में दो, कंडेर एफसीआई गोदाम के पीछे एक एवं तेलियातु मौजा में तीन समेत कुल छह स्टोन क्रेशरों को ध्वस्त कर दिया गया।

जिला खनन पदाधिकारी नितेश कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा अवैध खनन के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। जहां कहीं से भी अवैध खनन एवं अवैध स्टोन क्रेशर की सूचना प्राप्त हो रही है उस पर कार्रवाई की जा रही है। आगे भी निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी।

Content Writer

Diksha kanojia