चतरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, नक्सली संगठन के लिए लेवी वसूलने वाला आरोपी गिरफ्तार

8/1/2021 12:07:15 PM

चतराः झारखंड के चतरा में पुलिस को लावालौंग थाना क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ शनिवार को उस समय बड़ी सफलता मिली जब चतरा के पुलिस अधीक्षक ऋषभ झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमिटी (टीएसपीसी) के लिए व्यवसायियों ओर ठेकेदारों से लेवी वसूलने के आरोपी नक्सली सहयोगी राजेन्द्र गंझू को हथियार व लेवी की रसीद के साथ गिरफ्तार किया गया।

चतरा में सिमरिया अनुमंडल के अनुमंडल पुलिस अधिकारी अशोक प्रियदर्शी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर उनके नेतृत्व में टीम गठित कर लावालौंग थाना के बहागड़ा गांव में छापेमारी कर नक्सली सहयोगी को गिरफ्तार किया गया। प्रियदर्शी ने प्रेसवार्ता में बताया कि गिरफ्तार नक्सली टीएसपीसी संगठन के लिए लेवी की वसूली करता था।

बरामद लेवी वसूली की रसीद में कई लोगों के नाम भी पुलिस को मिले हैं जिनकी जांच की जा रही है। गिरफ्तार नक्सल सहयोगी के पास से एक देशी कट्टा, आठ एम एम के पांच जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल फोन, लेवी वसूली की रसीद एवं बिना नंबर की एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

Content Writer

Diksha kanojia