अवैध खनन के दौरान हादसा, चाल धंसने से 4 मजदूरों की मौत...कई घायल

3/23/2023 3:29:34 PM

धनबाद: झारखंड के धनबाद जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अवैध कोयला उत्खनन के दौरान चाल धंसने से 4 मजदूरों की दबने से मौत हो गई जबकि कई मजदूर घायल हो गए हैं। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

ये भी पढ़ें- गडकरी का झारखंड दौरा आज, 13,296 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का करेंगे का उद्घाटन और शिलान्यास
ये भी पढ़ें- प्रवासी श्रमिकों के काम पर रखने के नियमों का उल्लंघन कर रहा है बीआरओ: झारखंड सरकार


चाल धंसने से 4 मजदूरों की मौत
मामला जिले के तेतुलमारी थाना क्षेत्र के वेस्ट मोदीडीह स्थित बीएस माइनिंग का है। यहां आज (गुरुवार) को अहले सुबह कोयला के अवैध खनन के दौरान हादसा हो गया है, जिसमें चाल धंसने से 4 मजदूरों की मौत हो गई है। कहा जा रहा है कि सभी प्रभावित लोग समीप के बस्ती के ही थे। हादसा के बाद ग्रामीण शव लेकर भाग निकले। बताया जा रहा है कि किसी रतिलाल के चेले रिंकू और पप्पू के द्वारा वहां अवैध खनन कराया जा रहा था। इस हादसे में कई मजदूरों के घायल होने की भी बात सामने आ रही है। 

ये भी पढ़ें- CM हेमंत ने तपोवन मंदिर के आसपास के क्षेत्रों के सौंदर्यीकरण और पुनर्निर्माण कार्य की रखी आधारशिला
ये भी पढ़ें- सदर अस्पताल से बच्चे के बेचे जाने मामले में नवजात की मां को पुलिस ने दबोचा, 1 लाख में किया था सौदा

मामले में पुलिस का कहना है कि पीड़ित परिवार या बीसीसीएल प्रबंधन के द्वारा इस तरह की घटना की सूचना नहीं दी गई है। ये भी पढ़ें-

Content Editor

Khushi